आई ऍम फॉलिंग फॉर यू!

रोहित जोशी

कि जब अपनों ने मुँह से मुँह मोड लिया 
और रात की तन्हाइयों में, हमको अकेला छोड़ दिया।
 तब तुम ही थी, जो मुड़कर आई मेरे पास
तब हल्का सा एहसास हुआ और लगा यूँ,
कि आई ऍम फॉलिंग फॉर यू!
और जब रात हसीन थी, और आँखों में नींद थी
जब आँख बन्द थी दोनों कि ,
मगर साँसे बहुत क़रीब थीं
और तब छुआ होंठों को तुमने मेरी पहली बार
तब भी हल्का सा एहसास हुआ और लगा यूँ
कि आई ऍम फॉलिंग फॉर यू!
फिर रात रात का मिलना, और दूर तक चलना,
चलती हुई ठंडी हवाओं का छू कर निकलना
और चुपचाप सी इन खामोशियों में जब
थामा सा था तुमने मेरा हाथ
तब भी हल्का सा एहसास हुआ और लगा यूँ
कि आई ऍम फॉलिंग फॉर यू!
और अब साँसे रोज़ चलती हैं, ख़ुदसे पूछा ये करती है,
है तो मेरी हीं पर, अब तुम्हारे लिये ही चलती हैं।
अब जब मेरा सब कुछ हो ही गया है तुम्हारा,
अब तोह ख़ुदसे मन मुस्कुरा कहता है कि
हाँ आई ऍम इन लव विद यू!

5 comments

  • kamagra 100

    InsonsNut
  • kamagra

    Queelia
  • Prezzo Cialis 5 Mg Compresse Skimierrorma buy cialis online europe Atmorn Metronidazole Amoxicillin Toothache

    Queelia
  • hey rohit. your poem is good. want to help for being part of this poetry platform. please suggest me. waiting

    Shailza sagar
  • अब जब मेरा सब कुछ हो ही गया है तुम्हारा,
    अब तोह ख़ुदसे मन मुस्कुरा कहता है कि
    हाँ आई ऍम इन लव विद यू! These lines Great work brother :)

    You can check mine too here https://delhipoetryslam.com/blogs/magazine/drishaya
    Let me know what you think about it. :)

    Anirudh Krishna

Leave a comment

Please note, comments must be approved before they are published