हसीन बदलाव
By Navneet Bhaskar
हजारों इच्छाएं, अनगिनत ख्वाब,
बेसब्री से किया था दिल ने इंतजार।
तेरा पहला एहसास किसी करिश्मे से कम ना था,
तेरा बढ़ना और विकास मेरी जिंदगी में सब से कीमती था।
तेरी धड़कन सुन कर मन झूम जाता था,
तेरी एक झलक मिलते ही मेरा दिन बन जाता था।
सौ दर्द एक पल में दूर हो जाते थे,
तेरे नन्हे नन्हे पाँव जब हलचल मचाते थे।
तूं अंदर से मुझसे बातें करती थी,
जो मैं करू बात तो तूं करवट बदल कर इशारा कर देती थी।
रात भर जाग संग मुझे भी जगाती थी,
जो मैं उठ जाऊँ तो तूं खुद सो जाती थी।
तेरी इच्छाओं संग मेरे स्वाद बदलते थे,
बहुत सी चीज़ें हम साथ साथ चखते थे।
तेरा मेरे हाथों में आना खुदा मिलने के समान था,
मेरी जिंदगी का यह सब से बड़ा इम्तिहान था।
एक बदलाव ऐसा जो मुझे तुम्हारे अक्स से पहचानता है,
यूँ कहो तो ज़माना मुझे तुम्हारी माँ के नाम से जानता है।
छोटे छोटे हाथ जब मुझको छूह लेते थे,
मेरी सारी ख्वाहिशों को पूरा कर देते थे।
खुद को भुला कर मैं तुम में खो जाती थी,
तेरी प्यारी सूरत में मैं खुद को पा जाती थी।
तेरी जुबान पर जब नाम मेरा आता था,
माँ शब्द मुझे इस संसार में पूर्ण कर जाता था।
मेरी जिंदगानी का यह सबसे उत्तम बदलाव था
तेरी छवि में खुद को पाना इस दुनिया का बेहतरीन एहसास था।
-------------------------------------------------------------------------------------------
This poem won in Instagram Weekly Contest held by @delhipoetryslam on the theme 'An Experience That Changed My Life'
Very nice poem mam😊
Very beautiful poem mam!! 🎊🎊🎉🎉 Nd congratulations..😇
Thankyou so much@delhipoetryslam.com
Thank you every one for your precious comments😇🙏💕😍❤
Thankyou so much@delhipoetryslam.com
Thank you every one for your precious comments😇🙏💕😍❤
Very nice mam
Vry nice mam heart touching poem👌👌
Well Done Ma’am… Heart touching Poem❤️
Bahut sohni poem h dii …seriouly its very emotional for me
superbbbbbbbbbb 👌👌👌👌👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
Fantastic 💯
Superb 💯
Excellent 💯
Marvelous 💯
Bohot khoob 💯