एक प्यार ऐसा भी – Delhi Poetry Slam

एक प्यार ऐसा भी

By Pawan Peety 

 

आज वो दिन आ ही गया !

जहां मेरी किस्मत मुझे हटा कर,
तेरी किस्मत में किसी और को ला ही दिया,
जहां मुझे ना अपना कर,
किसी और को तूने अपना ही लिया।

....वादा था मेरा कि नहीं चोदूंगा हाथ तेरा,
देखो आज किसी और ने तेरा हाथ थाम ही लिया,
सोचा था मैंने प्यार है तू मेरा,
देखो जरा, जिंदगी ने तुझे किसी और का बना ही दिया।

तेरे हर ख्वाहिशो को पूरा करना, था ख्वाहिश मेरा,
पर किसी और ने छीन लिया हक वो मेरा,
केसे भूल जाओ तेरे बचकने पान और गुस्से को,
कोई और आगया तेरे नखरे उठाने को।

केसे संभालूंगा खुद को आज,
तुझे तो संभाल ने वाला आ ही गया..
हा पता है मुझे, हा पता है मुझे
कि प्यार है मेरा एक तरफा,
शायद इसलिए रह गया अधूरा।

शायद यहीं तक था सफर अपना,
तेरी एक आवाज़ ने मेरे सपनों को सपना बना ही दिया
देखो अरे देखो सब आज वो दिन आ गया।


1 comment

  • Heart touching, amazing 🥺🥺, jaise dil ki jazbaaton ko kisine lafz dediya ho…….

    Khushi S

Leave a comment