अए जिंदगी, इतनी जल्दी हार ना मान

By Dr. Arshiya Banu Syeda

 

अए जिंदगी, इतनी जल्दी हार ना मान,
हमें और भी दर्द सहना है।

दूर मंजिल है, मुमकिन है के, हमें और आगे तक चलना है,
पास रह मेरे बनके मेरी हिम्मत, मुझे जिंदगी में कुछ कर गुजरना है।

अए जिंदगी, इतनी जल्दी हार न मान,
हमें मिलके ये जख्म भरना है।

कमज़ोर रास्ते, कामयाबी से फासले, हमें मिलके तय करना है,
हर साज़िश को, हर तन्हाई को, हमें मिलके दूर करना है।

अए जिंदगी, इतनी जल्दी हार न मान,
हमें मिलके ये सब करना है।

अए जिंदगी, इतनी जल्दी हार न मान,
हमें हर मुश्किल से लड़ना है।


Leave a comment