Log Kya Kahenge

By Rishika Mishra

 

 

 

बंद कर दो दरवाज़ों के पीछे

और लगा दो सौ ताले 

कि कहीं गलती से भी उस बेबसी की आवाज़ 

बाहर ना सुन जाए।

आख़िर लोग क्या कहेंगे...

 

घुट के जीना,

रात के  बजे , अकेले उठ कर बाथरूम की फ़र्श पर बैठ कर रोना

चाँदनी रात की तरह , दिमाग़ में उफनते लहर को 

खुद से ही बातें करके नींद चैन खोना 

आख़िर लोग क्या कहेंगे...

 

जब भी दिल ने कोई सहारा चाहा 

या तोड़ कर सारी ज़ंजीरों को

चीख चीख कर दुनिया से ये कहना चाहा

की थक गयी हूँ मैं ,

अकेली सह सह कर ये सब 

ज़रूरत है मुझे तुम्हारे सहारे की 

दिमाग़ ने समझाया, चुप कर पगली

आख़िर लोग क्या कहेंगे... 

 

एक दिन यूँही सुबह , जब उसने अपनी आँखें ना खोली

दुनियावालों ने उसकी मेज़ ढूँढी और जेब टटोली 

मिला एक छोटा सा ख़त, जिसमें वो कुछ यूँ बोली ,

“Dear mommy

Being depressed was neither a choice, nor a phase. 

I gave up because my mind said it's too late.

I am sorry I couldn’t say it loud 

Because I was constantly raised with the thoughts that

If I did

लोग क्या कहेंगे ...”

-------------------------------------------------------------------------------------------
This poem won in Instagram Weekly Contest held by @delhipoetryslam on the theme 'What will people say / Log kya kahenge'

2 comments

  • Simply amazing ❣️

    Swati Singh
  • Superb ! Keep writing.

    Heta

Leave a comment

Please note, comments must be approved before they are published